Powered By Blogger

Saturday, April 03, 2010

From my Stamps Collection .....
                Indian wildlife...2                             
1976

Friday, April 02, 2010

From my Stamps Collection...


भारत में आजादी के बाद वाइल्ड लाइफ के संरंक्षण के लिए कई तरह से अच्छे प्रयास किये जा रहे हें .इसी के तहत  भारत में डाक टिकटों पर जंगलों और जंगली जानवरों ,पेड़ पोधों पर कई आकर्षक सीरिज भी जारी की गई हें .मेरे संग्रह से में अब तक जारी डाक टिकट की सीरिज प्रदर्शित कर रहा हूँ .
                                                              
                                             Indian Wildlife...1

1963

Thursday, April 01, 2010

सहकारी बैंकों को लाइसेंस
राजस्थान में १३ सहकारी बैंकों को रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया नें लाइसेंस जारी किये हें.यह राजस्थान में सहकारिता के लिए बहुत बड़ी सफलता है . हालाँकि ये सभी बैंक लम्बे समय से बैंकिंग का काम कर रहे थे लेकिन भारतीय रिजेर्व बैंक नें मार्च २०१२ तक राज्य के सभी सहकारी बैंकों के लिए लाइसेंस अनिवार्य कर दिया था .राजस्थान में सहकारिता निरंतर आगे बढ़ रही है .कई नई योजनाएं अच्छा काम कर रही हें .अन्य राज्यों की तुलना में राजस्थान में सहकारिता उत्कृष्ट है .इस अभूतपूर्व सफलता के लिए हमारे सहकारिता मंत्री श्री परसादीलाल मीना ,प्रमुख शासन सचिव श्री आर के मीना तथा रजिस्ट्रार श्री मुकेश शर्मा को हम सभी बधाई देते हैं .राजस्थान में सहकारिता एक मिसाल के रूप में है अब हमें इसे और आगे बढ़ाना होगा तभी आम जन इससे और अधिक लाभान्वित होगा .
जय सहकार  

Wednesday, March 31, 2010

नया राजस्थान 
३० मार्च को राजस्थान दिवस के रूप में मनाया जाता है .इस बार राज्य के सुचना एवं जनसंपर्क विभाग नें प्रदर्शनियों का आयोजन किया .मैनें  बांसवाडा और डूंगरपुर की प्रदर्शनियों को देखा. हमारे माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गह्लोतजी के  सरकार के सवा साल की उपलब्धियों  को अत्यंत आकर्षक फोटोग्राफ्स द्वारा दर्शाया गया था.इन  प्रदर्शनियों में सहकारिता से सम्बंधित उपलब्धियों को भी दिखाना चाहिए था .गत एक  वर्ष में सहकारिता में भी  कई नए और अच्छे  कार्य हुए हें और कुछ विशिष्ट उपलब्धियां भी हासिल की हें.  डूंगरपुर और बांसवाडा के PRO मेरे मित्र श्री कमलेश शर्मा और डा.दीपक आचार्य बधाई के पात्र हें जिन्होनें इस प्रदर्शनी में हमारे राजस्थान और वागड़ को अच्छे रूप में दिखाया. में आशा करता हूँ मेरे ये मित्र मेरे विभाग की उपलब्धियों को भी  अवश्य दर्शाएँग क्योंकि बिन सहकार नहीं उद्धार.     

Sunday, March 14, 2010

राजस्थान का सहकार मसाला मेला
सहकार मसाला मेला राजस्थान में सहकारिता की एक पहचान बन चूका   है.राजस्थान  का सहकारी विभाग प्रतिवर्ष अप्रेल माह में जयपुर में सहकार मेले का आयोजन करता है.यह एक  राष्ट्रीय सहकार मेला है. राजस्थान प्रमुख मसाला उत्पादक प्रदेश है.राजस्थान के सहकारी समितियों के रजिस्ट्रार श्री मुकेश शर्मा ने जानकारी दी की इस वर्ष अप्रैल में हो रहा ये मेला themebased होगा .श्री शर्मा हमारे विभाग के मुखिया होने के साथ ही  अत्यंत क्रियाशील अधिकारी हैं . 
सहकारी मेले को बहुआयामी और बहुउपयोगी बनाते हुए इस बार मसालोंकेसाथही रसोई से सम्बंधित नान स्टिक बर्तन ,वाटर प्युरिफिएर ,एयरटाईट कंटेनर ,आकर्षक क्राकरी तथा अन्य इलेक्ट्रानिक उपकरणों सेभी सजाया जायेगा .जयपुरवासिओं को गेहूं भी सहकार मसाला मेले में उपलब्ध करने की व्यवस्था होगी .इस मेले में केरल स्पाइस बोर्ड के तरल मसाले ,चटनियाँ और मसालों को विशेष आकर्षण बनाया जाएगा .सहकार मसाला मेले का समय ज्यों-ज्यों नजदीक आता जा रहा है त्यों-त्यों लोगों की उत्सुकता अपने चरम पर दिखाई दे रही है. राजस्थान का मसाला मेला अब शुध्धता के लिए भी पहचाना लगा है.

Sunday, March 07, 2010

Birds

भारत में पक्षिओं की बहुत प्रजातियाँ पाई जाती हें .इनमें  कुछ पक्षी अत्यंत दुर्लभ हें जिनके  संरक्षण पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है .आजकल लोगों में इन पक्षियों के प्रति आकर्षण उत्पन्न हो रहा है .भारत सरकार ने वर्ष 1968 पक्षिओं की एक डाक टिकट श्रंखला जारी की थी .इसके बाद भी कई अवसरों पर पक्षिओं पर डाक टिकट जारी किये गए .पक्षिओं के प्रति लोगों को भी आगे आना होगा तभी इस दुर्लभ जीव का सही रक्षण हो सकेगा .में अपने डाक संग्रह से वर्ष 1968 में जारी डाक टिकटों को प्रस्तुत कर रहा हूँ ............

Saturday, March 06, 2010

Butterflies






रंगबिरंगी तितलियों की दुनिया डाक टिकिटों पर ............................


Friday, March 05, 2010

Good Morning DUNGARPUR

 एक सुबह डूंगरपुर की...........

Mini Sahakari(Co-operative) Bazar in Rajasthan

आजकल बड़े शहरों में सुपर बाजार और माल का क्रेज निरंतर बढता जा रहा है .ऐसे में भला गाँव कहाँ पीछे रहते .राजस्थान में  सहकारी विभाग गावों में ग्राम सेवा सहकारी समितियों के माध्यम से "मिनी सहकारी सुपर बाज़ार " खोलने जा रही है .इन मिनी सहकारी बाजारों में वे सभी आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध होंगी जो आम तोर पर शहरों में ही मिल पाती हैं. इन स्टोर्स में गाँव में रोजमर्रा की चीजें भी मिलेंगी .यह राजस्थान में सहकारिता का अभिनव प्रयास हे  जिसका श्रेय सहकारिता मंत्री श्री परसादीलाल मीना ,प्रमुख शासन सचिव श्री आर के मीना तथा रजिस्ट्रार श्री मुकेश शर्मा को है .इस वर्ष मार्च 2010 तक पुरे राज्य में 500 स्टोर्स खोलने की योजना है . पुरे राज्य में लगभग सभी जिलों में ग्राम सेवा सहकारी समितियों और लेम्प्स के माध्यम से ये स्टोर्स प्रारंभ हो भी चुके हें .संभवतः राजस्थान पुरे देश  में एकमात्र राज्य होगा जहाँ सहकारी क्षेत्र में ग्राम स्तर लोगों को नवीन सुविधाएँ प्रदान कराई जा रही हें .  

Saturday, February 27, 2010

HOLI GREETINGS

होली की शुभकामनाएँ
भारत का अतिशय रंगों भरा पर्व होली ,
बसंत के आगमन का उत्सव है.यह 
बुराई  पर अच्छाई  की विजय का भी 
प्रतिक है .यह आशा और उल्लास का 
भी पर्व है . 

Wednesday, February 24, 2010

Wah Sachin

सचिन अदभुत और अविस्मरनीय  हैं .उनकी 200 की पारी  देख ऐसा लगा की अभी भी वे कम से कम 10 साल और खेलेंगे और नई मंजिलों को छुएंगे .हमारे देश के इस गौरव को भारत रत्न दिया जाना चाहिए.सचिन तुम महान हो तुम्हे कोई छु भी नहीं सकता .क्रिकेट के इस भगवान हम सलाम करते है.अब टेस्ट क्रिकेट में 400 का करिश्मा अवश्य होके रहेगा.

Monday, February 22, 2010

डूंगरपुर से संबंधित एक ब्‍लॉग, - - - - यहां क्लिक करें औरदेखें

डूंगरपुर की कला, संस्‍कृति और दैनन्दिन घटनाओं से संबंधित एक ब्‍लॉग पीआरओ कमलेश शर्मा द्वारा संचालित किया जा रहा है। देखें

Sunday, February 21, 2010

Project Tiger

हमारे देश में बाघों की संख्या में निरंतर कमी आ रही है .यह वास्तव में गंभीर चिंता विषय है .हालाकि  केंद्र और राज्य सरकार बाघों को  बचाने के लिए काफी प्रयास कर रही है परन्तु देश की जनता को भी जागरूक होना होगा .राजस्थान सरकार की कोशिशों से रणथम्भोर और सरिस्का में बाघों के संरक्षण  का अच्छा काम  हो रहा है .इसका प्रत्यक्ष प्रमाण इन अभयारण्यों के प्रति पर्यटकों का बढता हुआ आकर्षण है .हम उम्मीद करते हैं की आने वाले समय में बाघों की संख्या में अवश्य ही वृद्धि होगी और इस दुर्लभ प्राणी को हम सभी अधिक संख्या में देख सकेंगें .भारत सरकार ने वर्ष 1983 में "प्रोजेक्ट टाइगर" को एक मिशन की तरह लेते हुए 23 नवम्बर 1983 को एक डाक टिकट जारी किया था .
SAVE TIGERS

Saturday, February 20, 2010

"Riddhi Siddhi Yojana" of Co-operatives in Rajasthan

इन दिनों हमारा सहकारी विभाग कई नई योजनाओ पर काम कर रहा है ."रिद्धि सिद्धि योजना" इनमे से एक है .यह योजना विशेष  रूप से महिला सहकारी समितियो के लिए है .इस योजना के माध्यम से महिलाओं को सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत उचित मूल्य की दुकानों का आवंटन करके उन्हें आर्थिक रूप से समृद्ध बनाना है .राज्य सरकार तथा सहकारी विभाग का यह प्रयास वास्तव में महिलाओं को एक नई दिशा देगा .कोटा जिले में १२ ऐसी महिला समितिओं का चयन किया गया है जिन्हें यह कार्य प्रारंभ करना है .हमारे सहकारिता मंत्री श्री परसादीलाल मीना ,  प्रमुख शासन सचिव श्री आर के मीना तथा रजिस्ट्रार  श्री मुकेश शर्मा  की यह नई पहल सहकारी क्षेत्र के माध्यम से महिलाओं को नया आयाम प्रदान करेगी . 

Friday, December 25, 2009

Co-operative sector in Rajasthan

Rajasthan, as we all know, is a land of culture and heritage.Every part of this state tells a different tradition.Like Panchayatiraj,co-operatives are also have quality institutions and small units working in rural areas.I as a Co-op.bank MD,started NAREGA payments through MINI BANKS  in Dungarpur district on 1st April 2007. Primarily it was a difficult task for me but things settled quite nicely.Now under the leadership of our Principal Secretary Mr.R.K.Meena and Registrar Mr.Mukesh Sharma co-operative sector is doing some exceptional works.Super markets, Mini super markets in villages,Women co-operatives,Mini Banks,quality lending in CCBanks and Primary Land Dev.Banks,action plan for every co-operatives are some of the examples of co-operatives in Rajasthan.To improve PDS in the state,co-operative sector is gearing up for taking the responsibility in rural areas.Rajasthan is the only state where Co-operative fairs are being organised at district,zonal, state and national level.In these fairs all types of co-operative societies displays and sell their quality products.Special 'Masala Mela' are also one of the feature of these 'Sahakar Mela.'

Almost every co-operative society including Coop.Banks PLDB's,Consumer and Marketing societies,Lamps and Pacs have their elected boards.Its a big achievement of this government.Recently,govt amended the rules to implement the recommendations of 'Vaidhyanathan Package'for short term lending institutions.State govt.is trying to provide autonomy for every institution.Soon Rajasthan will be known for its co-operatives and their contribution to the general masses.   

Thursday, November 19, 2009

National Integration Day





Today is 92nd birth anniversary of late Prime Minister Mrs.Indira Gandhi.Her contribution to the nation is incomparable.My collection of stamps includes some of her stamps issued in past years.

Friday, November 13, 2009

CHILDREN'S DAY




Children are god's greatest gift to mankind.Their pure innocence,pristine thoughts and bubbling enthusiasm lend a unique flavour to life.The wondrous eyes of a child perceive with crystal clear honesty the myriad hues of nature and its bounties.To a child,the world is pure magic.Each day to a child unfolds a new secret, a new joy which the child rushes to embrace with outstretched arms.

The Universal Children's Day,celebrated on 14th November every year,is an occasion to renew our commitment to the cause of children and re-dedicate ourselves to fufilling their basic needs and rights.The day also coincides with the birthday of India's first Prime Minister,Pandit Jawaharlal Nehru,fondly called'Chacha Nehru' by children.

Wednesday, November 11, 2009

National Education Day



11th November is celebrated as The National Education Day in memory of eminent freedom fighter and educationist late Maulana Abul Kalam Azad.I am having postage stamps issued on 11th November 1966 and 11th November 1988 in the memory of late Maulana Abul Kalam Azad.

Wednesday, November 04, 2009

Rajrajeshwar Temple at Dungarpur


Dungarpur is proud of having Udaibilas Palace.Its beautiful location and surrounded by forest makes it wonderful place for vacations and tourism.Rajrajeshwar temple is one of the part of this beautiful palace.Surrounded by water,this Shiva temple is made of white marble with beautiful garden.Patronage by M.K.Harshwardhan Singhji of Udaibilas Palace,this temple looks like a gem in the Gap Sagar lake of Dungarpur.