Powered By Blogger

Friday, March 05, 2010

Mini Sahakari(Co-operative) Bazar in Rajasthan

आजकल बड़े शहरों में सुपर बाजार और माल का क्रेज निरंतर बढता जा रहा है .ऐसे में भला गाँव कहाँ पीछे रहते .राजस्थान में  सहकारी विभाग गावों में ग्राम सेवा सहकारी समितियों के माध्यम से "मिनी सहकारी सुपर बाज़ार " खोलने जा रही है .इन मिनी सहकारी बाजारों में वे सभी आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध होंगी जो आम तोर पर शहरों में ही मिल पाती हैं. इन स्टोर्स में गाँव में रोजमर्रा की चीजें भी मिलेंगी .यह राजस्थान में सहकारिता का अभिनव प्रयास हे  जिसका श्रेय सहकारिता मंत्री श्री परसादीलाल मीना ,प्रमुख शासन सचिव श्री आर के मीना तथा रजिस्ट्रार श्री मुकेश शर्मा को है .इस वर्ष मार्च 2010 तक पुरे राज्य में 500 स्टोर्स खोलने की योजना है . पुरे राज्य में लगभग सभी जिलों में ग्राम सेवा सहकारी समितियों और लेम्प्स के माध्यम से ये स्टोर्स प्रारंभ हो भी चुके हें .संभवतः राजस्थान पुरे देश  में एकमात्र राज्य होगा जहाँ सहकारी क्षेत्र में ग्राम स्तर लोगों को नवीन सुविधाएँ प्रदान कराई जा रही हें .  

No comments:

Post a Comment