Powered By Blogger

Sunday, March 07, 2010

Birds

भारत में पक्षिओं की बहुत प्रजातियाँ पाई जाती हें .इनमें  कुछ पक्षी अत्यंत दुर्लभ हें जिनके  संरक्षण पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है .आजकल लोगों में इन पक्षियों के प्रति आकर्षण उत्पन्न हो रहा है .भारत सरकार ने वर्ष 1968 पक्षिओं की एक डाक टिकट श्रंखला जारी की थी .इसके बाद भी कई अवसरों पर पक्षिओं पर डाक टिकट जारी किये गए .पक्षिओं के प्रति लोगों को भी आगे आना होगा तभी इस दुर्लभ जीव का सही रक्षण हो सकेगा .में अपने डाक संग्रह से वर्ष 1968 में जारी डाक टिकटों को प्रस्तुत कर रहा हूँ ............

No comments:

Post a Comment