राजस्थान का सहकार मसाला मेला
सहकार मसाला मेला राजस्थान में सहकारिता की एक पहचान बन चूका है.राजस्थान का सहकारी विभाग प्रतिवर्ष अप्रेल माह में जयपुर में सहकार मेले का आयोजन करता है.यह एक राष्ट्रीय सहकार मेला है. राजस्थान प्रमुख मसाला उत्पादक प्रदेश है.राजस्थान के सहकारी समितियों के रजिस्ट्रार श्री मुकेश शर्मा ने जानकारी दी की इस वर्ष अप्रैल में हो रहा ये मेला themebased होगा .श्री शर्मा हमारे विभाग के मुखिया होने के साथ ही अत्यंत क्रियाशील अधिकारी हैं .
सहकारी मेले को बहुआयामी और बहुउपयोगी बनाते हुए इस बार मसालोंकेसाथही रसोई से सम्बंधित नान स्टिक बर्तन ,वाटर प्युरिफिएर ,एयरटाईट कंटेनर ,आकर्षक क्राकरी तथा अन्य इलेक्ट्रानिक उपकरणों सेभी सजाया जायेगा .जयपुरवासिओं को गेहूं भी सहकार मसाला मेले में उपलब्ध करने की व्यवस्था होगी .इस मेले में केरल स्पाइस बोर्ड के तरल मसाले ,चटनियाँ और मसालों को विशेष आकर्षण बनाया जाएगा .सहकार मसाला मेले का समय ज्यों-ज्यों नजदीक आता जा रहा है त्यों-त्यों लोगों की उत्सुकता अपने चरम पर दिखाई दे रही है. राजस्थान का मसाला मेला अब शुध्धता के लिए भी पहचाना लगा है.
No comments:
Post a Comment