Powered By Blogger

Saturday, February 20, 2010

"Riddhi Siddhi Yojana" of Co-operatives in Rajasthan

इन दिनों हमारा सहकारी विभाग कई नई योजनाओ पर काम कर रहा है ."रिद्धि सिद्धि योजना" इनमे से एक है .यह योजना विशेष  रूप से महिला सहकारी समितियो के लिए है .इस योजना के माध्यम से महिलाओं को सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत उचित मूल्य की दुकानों का आवंटन करके उन्हें आर्थिक रूप से समृद्ध बनाना है .राज्य सरकार तथा सहकारी विभाग का यह प्रयास वास्तव में महिलाओं को एक नई दिशा देगा .कोटा जिले में १२ ऐसी महिला समितिओं का चयन किया गया है जिन्हें यह कार्य प्रारंभ करना है .हमारे सहकारिता मंत्री श्री परसादीलाल मीना ,  प्रमुख शासन सचिव श्री आर के मीना तथा रजिस्ट्रार  श्री मुकेश शर्मा  की यह नई पहल सहकारी क्षेत्र के माध्यम से महिलाओं को नया आयाम प्रदान करेगी . 

No comments:

Post a Comment