Powered By Blogger

Wednesday, March 31, 2010

नया राजस्थान 
३० मार्च को राजस्थान दिवस के रूप में मनाया जाता है .इस बार राज्य के सुचना एवं जनसंपर्क विभाग नें प्रदर्शनियों का आयोजन किया .मैनें  बांसवाडा और डूंगरपुर की प्रदर्शनियों को देखा. हमारे माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गह्लोतजी के  सरकार के सवा साल की उपलब्धियों  को अत्यंत आकर्षक फोटोग्राफ्स द्वारा दर्शाया गया था.इन  प्रदर्शनियों में सहकारिता से सम्बंधित उपलब्धियों को भी दिखाना चाहिए था .गत एक  वर्ष में सहकारिता में भी  कई नए और अच्छे  कार्य हुए हें और कुछ विशिष्ट उपलब्धियां भी हासिल की हें.  डूंगरपुर और बांसवाडा के PRO मेरे मित्र श्री कमलेश शर्मा और डा.दीपक आचार्य बधाई के पात्र हें जिन्होनें इस प्रदर्शनी में हमारे राजस्थान और वागड़ को अच्छे रूप में दिखाया. में आशा करता हूँ मेरे ये मित्र मेरे विभाग की उपलब्धियों को भी  अवश्य दर्शाएँग क्योंकि बिन सहकार नहीं उद्धार.     

No comments:

Post a Comment