Powered By Blogger
Showing posts with label Wild Life. Show all posts
Showing posts with label Wild Life. Show all posts

Sunday, February 21, 2010

Project Tiger

हमारे देश में बाघों की संख्या में निरंतर कमी आ रही है .यह वास्तव में गंभीर चिंता विषय है .हालाकि  केंद्र और राज्य सरकार बाघों को  बचाने के लिए काफी प्रयास कर रही है परन्तु देश की जनता को भी जागरूक होना होगा .राजस्थान सरकार की कोशिशों से रणथम्भोर और सरिस्का में बाघों के संरक्षण  का अच्छा काम  हो रहा है .इसका प्रत्यक्ष प्रमाण इन अभयारण्यों के प्रति पर्यटकों का बढता हुआ आकर्षण है .हम उम्मीद करते हैं की आने वाले समय में बाघों की संख्या में अवश्य ही वृद्धि होगी और इस दुर्लभ प्राणी को हम सभी अधिक संख्या में देख सकेंगें .भारत सरकार ने वर्ष 1983 में "प्रोजेक्ट टाइगर" को एक मिशन की तरह लेते हुए 23 नवम्बर 1983 को एक डाक टिकट जारी किया था .
SAVE TIGERS