Powered By Blogger

Thursday, April 01, 2010

सहकारी बैंकों को लाइसेंस
राजस्थान में १३ सहकारी बैंकों को रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया नें लाइसेंस जारी किये हें.यह राजस्थान में सहकारिता के लिए बहुत बड़ी सफलता है . हालाँकि ये सभी बैंक लम्बे समय से बैंकिंग का काम कर रहे थे लेकिन भारतीय रिजेर्व बैंक नें मार्च २०१२ तक राज्य के सभी सहकारी बैंकों के लिए लाइसेंस अनिवार्य कर दिया था .राजस्थान में सहकारिता निरंतर आगे बढ़ रही है .कई नई योजनाएं अच्छा काम कर रही हें .अन्य राज्यों की तुलना में राजस्थान में सहकारिता उत्कृष्ट है .इस अभूतपूर्व सफलता के लिए हमारे सहकारिता मंत्री श्री परसादीलाल मीना ,प्रमुख शासन सचिव श्री आर के मीना तथा रजिस्ट्रार श्री मुकेश शर्मा को हम सभी बधाई देते हैं .राजस्थान में सहकारिता एक मिसाल के रूप में है अब हमें इसे और आगे बढ़ाना होगा तभी आम जन इससे और अधिक लाभान्वित होगा .
जय सहकार  

No comments:

Post a Comment