सचिन अदभुत और अविस्मरनीय  हैं .उनकी 200 की पारी  देख ऐसा लगा की अभी भी वे कम से कम 10 साल और खेलेंगे और नई मंजिलों को छुएंगे .हमारे देश के इस गौरव को भारत रत्न दिया जाना चाहिए.सचिन तुम महान हो तुम्हे कोई छु भी नहीं सकता .क्रिकेट के इस भगवान हम सलाम करते है.अब टेस्ट क्रिकेट में 400 का करिश्मा अवश्य होके रहेगा.

 
 
No comments:
Post a Comment