Powered By Blogger

Saturday, February 27, 2010

HOLI GREETINGS

होली की शुभकामनाएँ
भारत का अतिशय रंगों भरा पर्व होली ,
बसंत के आगमन का उत्सव है.यह 
बुराई  पर अच्छाई  की विजय का भी 
प्रतिक है .यह आशा और उल्लास का 
भी पर्व है . 

Wednesday, February 24, 2010

Wah Sachin

सचिन अदभुत और अविस्मरनीय  हैं .उनकी 200 की पारी  देख ऐसा लगा की अभी भी वे कम से कम 10 साल और खेलेंगे और नई मंजिलों को छुएंगे .हमारे देश के इस गौरव को भारत रत्न दिया जाना चाहिए.सचिन तुम महान हो तुम्हे कोई छु भी नहीं सकता .क्रिकेट के इस भगवान हम सलाम करते है.अब टेस्ट क्रिकेट में 400 का करिश्मा अवश्य होके रहेगा.

Monday, February 22, 2010

डूंगरपुर से संबंधित एक ब्‍लॉग, - - - - यहां क्लिक करें औरदेखें

डूंगरपुर की कला, संस्‍कृति और दैनन्दिन घटनाओं से संबंधित एक ब्‍लॉग पीआरओ कमलेश शर्मा द्वारा संचालित किया जा रहा है। देखें

Sunday, February 21, 2010

Project Tiger

हमारे देश में बाघों की संख्या में निरंतर कमी आ रही है .यह वास्तव में गंभीर चिंता विषय है .हालाकि  केंद्र और राज्य सरकार बाघों को  बचाने के लिए काफी प्रयास कर रही है परन्तु देश की जनता को भी जागरूक होना होगा .राजस्थान सरकार की कोशिशों से रणथम्भोर और सरिस्का में बाघों के संरक्षण  का अच्छा काम  हो रहा है .इसका प्रत्यक्ष प्रमाण इन अभयारण्यों के प्रति पर्यटकों का बढता हुआ आकर्षण है .हम उम्मीद करते हैं की आने वाले समय में बाघों की संख्या में अवश्य ही वृद्धि होगी और इस दुर्लभ प्राणी को हम सभी अधिक संख्या में देख सकेंगें .भारत सरकार ने वर्ष 1983 में "प्रोजेक्ट टाइगर" को एक मिशन की तरह लेते हुए 23 नवम्बर 1983 को एक डाक टिकट जारी किया था .
SAVE TIGERS

Saturday, February 20, 2010

"Riddhi Siddhi Yojana" of Co-operatives in Rajasthan

इन दिनों हमारा सहकारी विभाग कई नई योजनाओ पर काम कर रहा है ."रिद्धि सिद्धि योजना" इनमे से एक है .यह योजना विशेष  रूप से महिला सहकारी समितियो के लिए है .इस योजना के माध्यम से महिलाओं को सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत उचित मूल्य की दुकानों का आवंटन करके उन्हें आर्थिक रूप से समृद्ध बनाना है .राज्य सरकार तथा सहकारी विभाग का यह प्रयास वास्तव में महिलाओं को एक नई दिशा देगा .कोटा जिले में १२ ऐसी महिला समितिओं का चयन किया गया है जिन्हें यह कार्य प्रारंभ करना है .हमारे सहकारिता मंत्री श्री परसादीलाल मीना ,  प्रमुख शासन सचिव श्री आर के मीना तथा रजिस्ट्रार  श्री मुकेश शर्मा  की यह नई पहल सहकारी क्षेत्र के माध्यम से महिलाओं को नया आयाम प्रदान करेगी .