Powered By Blogger

Friday, November 12, 2010

प्रशासन गाँवों  के संग अभियान की सफलताएँ 
बांसवाडा जिले में इन दिनों निरंतर पंचायतों में कैंप आयोजित हो रहे हें .ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों में जबरदस्त उत्साह नजर आ रहा है. सभी विभाग लोगों को राहत पहुंचानें का प्रयास कर रहे हैं. हमारे सहकारी विभाग ने भी इन शिविरों में अपनी उपस्थिति का अहसास कराया है.भूमि विकास बैंक भी अपनी योजनाओं का प्रचार कर रहा है.बैंक की प्रमुख समस्या ऋणों की कम वसूली होना है ,हालाँकि इन शिविरों में अवधिपार ऋणियों के नाम पढ़े जा रहे हैं लेकिन ऐसे लोगों के फोटो शिविर में प्रदर्शित करने की भी आवश्यकता है ताकि सार्वजनिक रूप से ऐसे लोगों के बारे में जानकारी हो सके और ऐसे लोगों से वसूली भी की जा सके.अभी अभियान की शुरुआत है ,हम उम्मीद करते हैं आगे कुछ और अच्छी योजनाएँ और राहत के नए आयाम जोड़ें जायेंगें.
सहकारिता के बगैर ग्रामीण क्षेत्र का विकास अपूर्ण है क्योंकि आज भी आम कृषक को केवल सहकारी संस्थाएं ही लाभान्वित कर रही हैं, चाहे खाद बीज हो या ऋण आवश्यकताएं. हमारा कृषक आज भी सहकारिता के माध्यम से अपनी कई आवश्यकताओं की पूर्ति कर्ता है. प्रशासन अभियान में नए सदस्य बनाने तथा कृषि /अकृषि कार्यों की कई जानकारियां दी जा रही हैं.  
इन शिविरों में एक ही स्थान पर विभिन्न विभागों के माध्यम से लोगों को राहत पहुंचानें का यह अनूठा प्रयास है.     

Sunday, November 07, 2010

दीवाली और नव वर्ष की शुभकामनाएँ 


"प्रशासन गांवों  के संग अभियान 2010 "में सहकारिता की भूमिका 
राजस्थान सरकार 10 दिसम्बर से 31 दिसम्बर 2010 तक अत्यंत महत्वकांशी " प्रशासन गावों के संग 2010 " प्रारंभ करने जा रही है . इस अभियान में पंचायत स्तर पर शिविर आयोजित होंगे जिसमें विभिन्न विभागों द्वारा ग्राम वासिओं के लिए मौके पर ही कई कार्य किये जायेंगे .
हमारा सहकारी विभाग भी इस  अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. शिविर में ही ऋण योजनाओं की जानकारी देते हुए ऋण आवेदन पत्र तैयार करने के साथ -साथ ऋण वितरण भी किये जायेंगे .ऋण वितरण के अलावा ऋण वसूली के लिए भी प्रयास किये जायेंगे .अवधिपार ऋणियों के नाम शिविर में पढ़ कर सुनाएँ जायेंगे .इसका सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा क्योंकि हाल ही में ऐसे ऋणियों के फोटो चिपकाने से भी काफी प्रभाव पड़ा है .शिविर में सहकारी विभाग और संस्थाओं की महत्वपूर्ण भागीदारी होगी .सभी सहकारी संस्थाएं अपने अधिकारिओं और कर्मचारियों के माध्यम से इन शिविरों में आम लोगों को लाभ पहुचाएंगे .
रजिस्ट्रार साहब श्री पी एस मेहरा ने अपने आदेश के माध्यम से इन शिविरों में किये जाने वाले कार्यों और जिम्मेदारियों के सम्बन्ध में व्यापक निर्देश जारी कियें हें .
इस प्रकार के शिविरों में एक ही स्थान पर सभी प्रकार की सुविधाएँ उपलब्ध हो जानें से समय की बचत होने के अलावा कई अच्छी योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन भी हो जाता है .हाल ही में ऋण समजौता शिविर के दौरान भी भूमि विकास बैंक बांसवाडा  को अपेक्षाकृत कुछ सफलता प्राप्त हुई थी.  
में उम्मीद करता हूँ की बांसवाडा  भूमि विकास बैंक और बांसवाडा  की सभी सहकारी संस्थाएं इन शिविरों में अपने आवंटित कार्य बखूबी से पूर्ण करेंगे .  
जय सहकार 


सहकार सप्ताह का आयोजन 
दिनांक 14 नवम्बर से 19 नवम्बर तक अखिल भारतीय सहकार सप्ताह का आयोजन होता है .इस दौरान हर दिन अलग -अलग विषयों पर कार्यक्रम ,गोष्ठियां और परिचर्चाएं आयोजित की जाती हैं.इस वर्ष सहकारी विभाग राजस्थान नें विभिन्न शहरों में राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजन की योजना बनाई है.सहकार सप्ताह सहकारिता में हो रहे अच्छे कार्यों का दर्पण है.इस दौरान आम  जन  को भी सहकारिता से रूबरू होने का अवसर प्राप्त होता है .राजस्थान में लगभग सभी सहकारी संस्थाओं में निर्वाचित संचालक मंडल स्थापित हो चुकें हें ऐसी स्थिति में सहकार सप्ताह का महत्व और अधिक हो गया है.सहकारिता  में लोकतंत्र राजस्थान की महत्वपूर्ण उपलब्धि है.सहकार सप्ताह का सफलतम आयोजन हम सभी की जिम्मेदारी है.
जय सहकार    

Thursday, November 04, 2010

Diwali Festival
Diwali Cards - Diwali FestivalDeewali which is also known as Diwali, Deepavali or Dipavali, is a festival of lights, joy, brightness and happiness. The Diwali Celebration or Diwali Festival is done with great enthusiasm by all Indians all around the world. The uniqueness of Diwali festival is in its harmony of five varied philosophies, with each day to a special thought or ideal. People celebrate each of its five days of festivities with true understanding, it will uplift and enrich the lives.
Diwali FestivalDuring Diwali, Goddess Lakshmi is believed to visit our homes. So the homes should be well lit. That is why on Diwali families decorate their homes withDiwali diyas or Diwali lamps and other different Diwali decorations. People wear their best clothes or buy new ones, children are given presents and new year greetings are exchanged through visits or Diwali cards. Thus, aRangoli design is created on doorsteps to welcome everybody. Rangoli exudes a pattern in color that are specific for each region.
Diwali FestivalDiwali is a unique confluence of happiness, bliss & prosperity. We wish our near & dear ones a Happy Diwali by sending them Deepavali greetings and Diwali egreetings.You can also send a Diwali ecard to your distant friend. Shops are brimming with Diwali greetings and varieties of Diwali diyas along with different kinds of Diwali gifts, Diwali pictures and Diwali lamps. The prices of the Diwali ornaments are on an all time high. The sweet shops are preparing themselves for the Diwali Sweets rush.
Diwali FestivalWith the internet now being a household name, shopping for Diwali has become a breeze. Diwali sweets, Diwali gifts and even Deepavali greetings are now available on the internet for sale. Some of these services are also free. Like the Diwali egreetings that are available on the internet are mostly free. You can log on to the website, browse through thousands of Diwali egreetings that are available on those websites, select the particular card that would like to send, mention yours and the recipient’s email address and then send the card. It’s just that simple. These sites would also let you customize your DiwaliDiwali Festivalgreetings, you can change the background, the fonts, colors and sometimes even the photos on the cards. Then there is the facility of receiving confirmation reports. You can receive two reports, one when your card has been sent and the second one when your card is viewed by the recipient. So you can be rest assured that your cards were delivered properly.
Diwali FestivalThe magnificent five days long jubilation of Diwali celebrations or or Diwali Festival is marked by multi-colored Rangoli designs, special puja ceremonies, lines of lamps, floral decorations fireworks, exchange of sweets and gifts that lends grandeur to the occasion. Every home - lowly or mighty - the hut of the poor or the mansion of the rich - shines with the glow of twinkling diyas or candles to welcome Lakshmi, Goddess of wealth and prosperity.